Somvati Amavasya 2024: सोमवती अमावस्या पर 45 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 07:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हरिद्वार (नवोदय टाइम्स): सोमवती अमावस्या स्नान पर सोमवार को हरकी पैड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर देश के विभिन्न राज्यों से आए 45 लाख लोगों ने स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही।
साल के पहले सोमवती अमावस्या स्नान पर बने विशेष ज्योतिषीय संयोग का लाभ उठाने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल आदि राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। ब्रह्म मुहूर्त में शुरू हुए स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा।