Som Pradosh Vrat: सोम प्रदोष के पावन अवसर पर इस तरह भेजें अपनों को खास संदेश

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 02:43 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Som Pradosh Vrat: सोम प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में एक विशेष धार्मिक अवसर माना जाता है। यह दिन भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित होता है और भक्तजन इसे विशेष उपवास और पूजा-अर्चना के माध्यम से मनाते हैं। इस व्रत का उद्देश्य शिव जी की कृपा प्राप्त करना, जीवन में सुख-समृद्धि लाना और मानसिक शांति हासिल करना होता है। सोम प्रदोष के दिन की विशेषता यह है कि यह सोमवार और प्रदोष का संगम होता है, जो इसे और भी पावन और महत्वपूर्ण बनाता है। इस अवसर पर लोग शिवलिंग पर जलाभिषेक, फल-फूल अर्पित करना और भजन-कीर्तन में भाग लेकर अपनी भक्ति व्यक्त करते हैं। इस पवित्र मौके पर आप अपने परिवार, मित्र और करीबी लोगों को गणेश जी की सोम प्रदोष की ढेरों शुभकामनाएं भेज सकते हैं। आप ये संदेश SMS, व्हाट्सएप, सोशल मीडिया पोस्ट या स्टेटस के जरिए साझा करके इस खास दिन की खुशियां सभी तक पहुंचा सकते हैं।

PunjabKesari Som Pradosh Vrat

सोम प्रदोष व्रत शुभकामनाएं

सोम प्रदोष का यह पावन दिन,
भक्ति में लीन हो जाए मन।
शिव जी करें जीवन धन्य,
सुख-शांति रहे हर एक क्षण।

व्रत रहो तुम निष्ठा से भरा,
शिव शंकर का आशीर्वाद सदा।
हर दुख जाए दूर, जीवन हो सुंदर,
भक्ति में बने रहे हृदय का बंदर।

सोम प्रदोष की ढेरों शुभकामनाएं,
शिवजी की कृपा से मिट जाए परेशानियां।
सफलता, सुख, और समृद्धि हो तुम पर,
भक्ति भाव से भर जाएँ हर सुबह और सहर।

PunjabKesari Som Pradosh Vrat

व्रत कर शिव का ध्यान लगे,
हर मनोकामना पूरी हो, यही प्रार्थना बैठे।
जटाजूट महादेव की छवि में रम जाए,
सोम प्रदोष की पावन बेला में सब खुशियां पाएं।

भक्ति में लीन रहें हर पल तुम,
शिव जी की कृपा सदा हो शुभतम।
सोम प्रदोष का दिन है मंगलमय,
खुशियों से भरे जीवन का हर समय रहे सय।

PunjabKesari Som Pradosh Vrat


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News