Smile please: ईमानदारी से करें काम, सपनों को मिलेगी असली उड़ान
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Smile please: अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत, लगन, ईमानदारी से दिल लगाकर काम करें। जीवन की समर्थन प्रणाली- अपने पिता का ध्यान रखें जिन्होंने हर कदम पर प्रोत्साहित किया। छात्रों के लिए सब से बड़ा सबक है धैर्य रखना और बुजुर्गों की सेवा करना। -डॉ. विशाल कुमार
अपनी कल्पना उस रूप में करें, जैसा आप बनना चाहते हैं। संगीतकार डेल कारनेगी से किसी ने पूछा आप हाल तक कैसे पहुंचे। उसका उत्तर था- अभ्यास से, जो योग्यता में माहिर होने की कुंजी है। आप जो मानसिक चित्र बनाते हैं उसका आपके व्यवहार पर बड़ा गहरा असर पड़ता है। -ब्रायन ट्रेसी
हम जो सोचते हैं उसका बड़ा महत्व होता है। मैं यह जान जाऊं कि आप क्या सोचते हैं तो मैं यह भी जान जाऊंगा कि आप क्या है। हमारा मानसिक नजरिया हमारी अज्ञात शक्ति है जो हमारी किस्मत बनाती है व बिगाड़ती है। हम विचारों से ऐसे बनते हैं जैसे हम खुद हैं। हमारा विचार हमारी जिंदगी बनाते हैं। -डेल कारनेगी