Smile please: औरत वो सख्शियत है, जो पतझड़ में भी फूल खिला सकती है
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 12:34 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_31_170985207smileplease.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Smile please: आप औरत को जो भी देते हैं, वह उसे बढ़ा कर ही वापस देगी। उसे मकान दोगे तो वह आपको घर बनाकर देगी। राशन लाकर दोगे तो वह खाना बनाकर देगी। उसे मुस्कुराहट दोगे तो वह तुम्हारी जिंदगी बना देगी। औरत को इसलिए कहते हैं नारी शक्ति। -जया किशोरी
औरत को कमजोर उसके ही मां-बाप बनाते हैं। तूने किसी से ऊंचा नहीं बोलना। किसी की बात का गुस्सा नहीं करना। हर बात को सहन करने की शक्ति रखना। वीरा आया है जा उसे पानी पिला। बहादुर बनाने वाली कभी बात ही नहीं की। माता ने शेर की सवारी कर यही बताया है कि नारी जाग तेरे में शेर जैसी ताकत है, तू कमजोर नहीं है। तू डरेगी तो दुनिया तुझे और डराएगी, डरपोक को हर कोई डराता है। -दर्शना भल्ला
अब्बा कहते थे कि प्रतिष्ठा हासिल होने पर ज्यादा जिम्मेदारी हो जाती है। मैं किस्मत का शुक्रगुजार हूं कि मैं श्रेष्ठतम दे पाता हूं। -उस्ताद जाकिर हुसैन