Smile please: किसी भी महफिल की आन बान शान बनना है तो आज से Follow करे कुछ नियम
punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 07:34 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Smile please: यदि अपने व्यक्तित्व को निखारना है तो इसके लिए अपने शारीरिक विकास के साथ-साथ सही सोच यानी उपयुक्त शारीरिक हाव-भाव के बारे में भी आपको जानना चाहिए। इस पर विशेष ध्यान देना भी जरूरी है। इससे आपके व्यक्तित्व में स्वयं ही निखार आने लगेगा। इसकी जानकारी रखने वाले व्यक्ति को सबकी नजरों में अच्छा माना जाता है तथा मिलने वाले भी सम्मान करते हैं। इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखें :

आप जब बात करें तो चेहरा ठीक रखें। बेहद कड़क न दिखें। यदि चेहरे पर मधुर मुस्कान बनी रहे तो बेहद अच्छा रहेगा।
किसी को कठोर शब्द कहकर उसके व्यक्तित्व पर आक्षेप नहीं करें। किसी पर निजी टिप्पणी न कसें।
ध्यान रखें कि अधिक बोलने वाले का प्रभाव अच्छा नहीं पड़ता।
शांत व अच्छा सुनने वाला व्यक्ति सम्मान पाता है, पसंद किया जाता है।

जरूरी है कि आपकी बातों में न संकोच हो तथा न ही क्रोध।
अपनी बातचीत इस तरह रखें कि इससे माहौल तनाव रहित रहे।
यदि आपको सुनना है तो शांत मन से पूरी बात सुनें। यदि आपको बोलना है तो अधिक नहीं बोलें।
आपकी बातचीत, भाव भंगिमा, व्यवहार से यही लगे कि आप सुनने वाले के हितैषी हैं। यह न लगे कि आप केवल अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं।

