Shukrawar Ke Upay: अपार धन की प्राप्ति के लिए आज करना न भूलें ये काम

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 10:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन विधिपूर्वक मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन की देवी हमेशा भंडार भरे रखती हैं। धन पाने की अभिलाषा को पूर्ण करने के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास होता है। आज के दिन कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी अपने भक्तों के भंडार कभी भी खाली नहीं होने देती। अगर कोई व्यक्ति धन की कमी से जूझ रहा है या फिर आय का कोई साधन नहीं बन रहा है तो उसे विधिपूर्वक हरिप्रिया की पूजा करनी चाहिए। अगर आप भी धन से जुड़ी किसी समस्या से परेशान हैं तो इन उपायों को 1 बार अवश्य आजमाएं। तो चलिए जानते हैं मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के उपाय-

PunjabKesari Shukrawar Ke Upay

Offer flowers to Goddess Lakshmi मां लक्ष्मी को पुष्प अर्पित करें
कहते हैं मां लक्ष्मी को पुष्प अर्पित करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें। इसके अलावा मां की पूजा में गुलाबी रंग के फूलों का इस्तेमाल करना शुभ होता है।

Offer this to Goddess Lakshmi मां लक्ष्मी को लगाएं ये भोग
भोग लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण करती हैं। इच्छानुसार मां को सात्विक भोजन का भोग लगाएं। भोग लगाते समय ध्यान रखें कि इसमें कुछ मीठा अवश्य शामिल हो।

PunjabKesari Shukrawar Ke Upay

Keep lamps in these directions इन दिशाओं में रखें दीपक
पूजा के समय 4 दीपक जलाएं और इन्हें घर की चार दिशाओं में रख दें। इसके बाद कमल गट्टे की माला तिजोरी में रख दें। अंत में जाने-अनजाने में हुई गलती की मां से क्षमा मांगे और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करें।

Chant these mantras on Friday शुक्रवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।
ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
लक्ष्मी नारायण नम:

PunjabKesari Shukrawar Ke Upay


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News