Shukra Pradosh upay: ज्यादा धन-संपत्ति चाहिए, शुक्र प्रदोष पर करें ये काम बरसेगा पैसा

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 12:34 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shukra Pradosh Vrat: शुक्र प्रदोष व्रत पर किए गए उपाय अत्यंत फलदायी माने जाते हैं क्योंकि यह दिन शिव-पार्वती की कृपा के साथ-साथ मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह का आशीर्वाद देने वाला होता है। इस दिन किए गए छोटे-छोटे उपाय भी जीवन में धन, सौभाग्य और दांपत्य सुख बढ़ाते हैं। इन उपायों को श्रद्धा से करने पर बाधा मुक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

PunjabKesari Shukra Pradosh upay

Shukra Pradosh Remedies शुक्र प्रदोष उपाय
शिवलिंग पर दूध और गुलाब अर्पित करें। प्रदोष काल में शिवलिंग पर दूध, गुलाब के पुष्प और श्वेत चंदन चढ़ाने से वैवाहिक जीवन मधुर होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

Remedies to calm down Venus defect शुक्र दोष शांति उपाय
शिवलिंग पर दही, घी और शहद से अभिषेक करें। “ॐ नमः शिवाय” का 108 बार जप करें। इससे शुक्र ग्रह के दोष शांत होते हैं और वैवाहिक बाधाएं दूर होती हैं।

PunjabKesari Shukra Pradosh upay
Maa Lakshmi Remedies मां लक्ष्मी उपाय
सफेद वस्त्र धारण करें और प्रदोष काल में मां लक्ष्मी को कमल का पुष्प, खीर या मिठाई अर्पित करें। मां लक्ष्मी के मंत्र का जप करें। इससे धन की वृद्धि और घर में सुख-समृद्धि आती है।

PunjabKesari Shukra Pradosh upay

Maa Lakshmi Mantra मां लक्ष्मी मंत्र- ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः

PunjabKesari Shukra Pradosh upay
Remedies for marital happiness दांपत्य सुख के उपाय
पति-पत्नी मिलकर शिव-पार्वती की संयुक्त पूजा करें। पार्वती जी को श्रृंगार सामग्री अर्पित करें और विवाहित स्त्रियों को वही भेंट कर दें।
इससे दांपत्य जीवन में स्थिरता और प्रेम बढ़ता है।

PunjabKesari Shukra Pradosh upay

Economic prosperity measures आर्थिक समृद्धि उपाय
प्रदोष व्रत की संध्या को घर के उत्तर-पूर्व कोने में घी का दीपक जलाएं। दीपक में दो बत्तियां रखें और उसे देवी-देवताओं को अर्पित करें। इससे घर में धन-संपत्ति का आगमन होता है।

Importance of donation on Shukra Pradosh शुक्र प्रदोष पर दान का महत्व
इस दिन श्वेत वस्त्र, चावल, घी, मिठाई और शुक्र से संबंधित वस्तुएं (जैसे चांदी या सफेद वस्तुएं) ब्राह्मण या जरूरतमंद को दान करना बहुत शुभ होता है। इससे शुक्र ग्रह बलवान होता है और आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।

PunjabKesari Shukra Pradosh upay


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News