श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामला कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए जाने की अर्जी पेश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 08:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मथुरा (एजैंसी, मानव): उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद में मंगलवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से जिला जज की अदालत में रिवीजन अर्जी पेश कर ग्रीष्मावकाश के दौरान कोर्ट कमीशन नियुक्त किए जाने की मांग की गई, जिस पर अदालत ने सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख तय की है।

इसके अलावा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्याय के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने अधिवक्ता श्रीभगवान शर्मा के माध्यम से सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योति सिंह की अदालत में अर्जी देकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर की 13.37 एकड़ भू-सम्पत्ति से संबंधित सभी मामलों के तथ्य तथा उनकी प्रकृति एक समान होने के कारण सभी मामलों को एक साथ सुने जाने की मांग रखी, एक जुलाई को इसकी सुनवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News