Shri Kashi Vishwanath: श्री काशी विश्वनाथ धाम में ‘ड्रैस कोड’ की तैयारी

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 07:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वाराणसी (प.स.): श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास यहां स्थित मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक ‘ड्रैस कोड’ (परिधान) लागू करने पर विचार कर रहा है। इसके लिए मंदिर न्यास की आगामी दिनों में होने वाली बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। यह जानकारी न्याय के एक पदाधिकारी ने दी। 

काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफैसर नागेंद्र पांडेय ने शनिवार को कहा कि न्यास की आगामी बैठक में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक परिधान (ड्रैस) निर्धारित करने पर प्रस्ताव रखा जाएगा। हालांकि उन्होंने बैठक की तारीख नहीं बताई, सिर्फ इतना कहा कि बैठक नबंवर माह में होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News