Shri jagannath rath yatra 2022: उदयपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच निकली जगन्नाथ यात्रा
punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 08:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
उदयपुर (एजैंसी): उदयपुर में एक दर्जी की नृशंस हत्या के तीन दिन बाद सांप्रदायिक तनाव के बीच भारी सुरक्षा व्यवस्था के तहत शुक्रवार को वार्षिक जगन्नाथ यात्रा निकाली गई।
जिला प्रशासन की ओर से इस रैली को निकालने की विशेष अनुमति दी गई थी, क्योंकि उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की मंगलवार को हत्या के बाद तनाव पैदा हो गया था और शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। जगदीश चौक से शुरू हुई यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।
यात्रा का कई स्थानों पर लोगों ने स्वागत किया और आरएमबी स्कूल के पास ‘महा आरती’ की गई। बारिश के दौरान भी यात्रा प्रभावित नहीं हुई। यात्रा घंटाघर, बड़ा बाजार, बडबुजा घाटी, मंडी की नाल, आरएमबी स्कूल जैसे क्षेत्रों से होकर निकाली गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 3000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।