श्री जगन्नाथ मंदिर का आंतरिक खजाना 2024 की रथयात्रा के समय खोला जाएगा
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 11:17 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_8image_08_13_561891143jagannathnew.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पुरी (वार्ता): ओडिशा में पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के भीतर रत्न भंडार (आंतरिक खजाना) को 2024 की वार्षिक रथयात्रा के समय खजाने की संरचनात्मक स्थिरता का आकलन करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए.एस.आई.) द्वारा निरीक्षण के लिए खोला जाएगा।
रथयात्रा उत्सव के समय देवताओं के प्रमुख देवता गुंडिचा मंदिर में होंगे।