Shravana Putrada Ekadashi: सूनी गोद भरने के लिए रखें पुत्रदा एकादशी व्रत, साल भर में गूंजेगी किलकारी
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 01:23 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shravana Putrada Ekadashi Vrat 2024: श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को श्रावण पुत्रदा एकादशी कहते हैं। हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि श्रावण पुत्रदा एकादशी का व्रत धारण करने वाले व्यक्ति को वाजपेयी यज्ञ के समान पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इस व्रत के पुण्य प्रभाव से भक्तों को संतान प्राप्ति का वरदान प्राप्त होता है।
Varad Laxmi Vrat: घर से दरिद्रता सदा के लिए जाएगी भाग, आज करें ये काम
Surya rashi parivartan: आज सूर्य बदलेंगे चाल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
Shravan Putrada Ekadashi fasting time श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत मुहूर्त
श्रावण पुत्रदा एकादशी पारण मुहूर्त : 05:51:32 से 08:28:50 तक 17, अगस्त को
अवधि : 2 घंटे 37 मिनट
Worship and fasting method of Shravana Putrada Ekadashi श्रावण पुत्रदा एकादशी की पूजा एवं व्रत विधि
सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करें तथा स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने घी का दीप जलाएं।
पूजा में तुलसी, ऋतु फल एवं तिल का प्रयोग करें।
व्रत के दिन निराहार रहें और शाम में पूजा के बाद चाहें तो फल ग्रहण कर सकते हैं।
विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
एकादशी के दिन रात्रि जागरण का बड़ा महत्व है। जागरण में भजन-कीर्तन करें।
द्वादशी तिथि को ब्राह्मण भोज करवाने के बाद उन्हें दान-दक्षिणा दें।
अंत में स्वयं भोजन करें।
Importance of Shravana Putrada Ekadashi श्रावण पुत्रदा एकादशी का महत्व
हिन्दू धर्म में एकादशी बहुत ही महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है और श्रावण पुत्रदा एकादशी उनसें से एक है। ऐसा विश्वास है कि यदि निसंतान दंपति इस व्रत को पूर्ण विधि-विधान व श्रृद्धा के साथ धारण करें तो उन्हें संतान सुख अवश्य प्राप्त होता है। इसके अलावा मनुष्य के समस्त पापों का नाश होता है और मरणोपरांत उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Story of Shravana Putrada Ekadashi Vrat श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत कथा
श्री पद्म पुराण के अनुसार द्वापर युग में महिष्मति पुरी का राजा महीजित बड़ा ही शांति एवं धर्म प्रिय था लेकिन वह पुत्र-विहीन था। राजा के शुभचिंतकों ने यह बात महामुनि लोमेश को बताई तो उन्होंने बताया कि राजन पूर्व जन्म में एक अत्याचारी, धनहीन वैश्य थे। इसी एकादशी के दिन दोपहर के समय वे प्यास से व्याकुल होकर एक जलाशय पर पहुंचे, तो वहां गर्मी से पीड़ित एक प्यासी गाय को पानी पीते देखकर उन्होंने उसे रोक दिया और स्वयं पानी पीने लगे। राजा का ऐसा करना धर्म के अनुरूप नहीं था। अपने पूर्व जन्म के पुण्य कर्मों के फलस्वरूप वे अगले जन्म में राजा तो बने, किंतु उस एक पाप के कारण संतान विहीन हैं।
महामुनि ने बताया कि राजा के सभी शुभचिंतक यदि श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को विधि पूर्वक व्रत करें और उसका पुण्य राजा को दे दें, तो निश्चय ही उन्हें संतान रत्न की प्राप्ति होगी। इस प्रकार मुनि के निर्देशानुसार प्रजा के साथ-साथ जब राजा ने भी यह व्रत रखा, तो कुछ समय बाद रानी ने एक तेजस्वी पुत्र को जन्म दिया। तभी से इस एकादशी को श्रावण पुत्रदा एकादशी कहा जाने लगा।
आचार्य पंडित सुधांशु तिवारी
प्रश्न कुण्डली विशेषज्ञ/ ज्योतिषाचार्य
9005804317