Shiv Ji ki Puja: शिव जी की पूजा में न करें इन चीजों का प्रयोग, नहीं तो महादेव हो जाएंगे नाराज
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 07:04 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_07_02_397479815shivjikipuja.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shiv Ji ki Puja: सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत खास माना जाता है। यह तो सब को पता है कि जितना भगवान शिव को खुश करना आसान है, उतनी जल्दी ही उन्हें क्रोध भी आ जाता है। सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करके उन्हें प्रसन्न किया जाता है और कुछ चीजें अर्पित की जाती है। लेकिन भगवान शिव की पूजा में विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है, क्योंकि शिव जी को कुछ ऐसी चीजें है, जो नहीं अर्पित करनी चाहिए। जिससे वह नाराज हो जाए। तो आइए जानते हैं कि शिव जी की पूजा करते समय उन्हें कौन सी चीजें नहीं अर्पित करनी चाहिए।
दूषित जल या दूषित दूध
शिवलिंग पर शुद्ध जल और दूध चढ़ाने का महत्व है। अशुद्ध या बासी जल तथा खट्टा या खराब दूध शिवलिंग पर चढ़ाना वर्जित माना जाता है क्योंकि इससे दोष उत्पन्न हो सकता है। साथ ही कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
तुलसी के पत्ते
भगवान शिव की पूजा में तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल करना वर्जित माना गया है। पौराणिक कथा के अनुसार, जब जलंधर का वध हुआ। तब उसकी पत्नी वृंदा ने भगवान शिव को श्राप दिया था कि वे उनकी पूजा में तुलसी को स्वीकार नहीं होगी। इसलिए शिव जी की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
केतकी का फूल
भगवान शिव की पूजा में केतकी के फूल को नहीं चढ़ाया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार, केतकी ने भगवान ब्रह्मा के साथ मिलकर शिवलिंग के बारे में झूठ बोला था। इसलिए शिव जी ने केतकी के फूल को अपनी पूजा में वर्जित कर दिया।
काले तिल
शिवलिंग पर सफेद तिल चढ़ाना शुभ माना जाता है, लेकिन काले तिल नहीं। काले तिल का प्रयोग विशेष रूप से पितरों की तर्पण क्रियाओं में किया जाता है, जिस वजह से काले तिल का इस्तेमाल शिव जी की पूजा में नहीं किया जाता है।