Shimla Sanjauli Masjid: संजौली मस्जिद में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मुस्लिम समुदाय ने पढ़ी जुम्मे की नमाज

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 08:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

शिमला (संतोष): राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में मस्जिद विवाद मामले के बीच में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुम्मे की नमाज अदा की। यहां पुलिस का कड़ा पहरा रहा और मस्जिद क्षेत्र में किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। आसपास रहने वाले लोगों को ही वहां उस रास्ते से जाने दिया जा रहा है। पूरे संजौली बाजार में तेज बारिश के दौरान भी पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी देते नजर आए। संजौली मस्जिद को जाने वाले सभी रास्तों पर बड़े-बड़े बैरिकेड्स लगाए गए हैं। पुलिस बल तैनात है, वहीं संजौली बाजार में भी जगह-जगह पुलिस की टीमें गश्त कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार संजौली में जहां अवैध मस्जिद का मामला चला हुआ है, वहां भी कड़ी सुरक्षा के बीच 90 मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ी। संजौली मस्जिद कमेटी के इमाम मोहम्मद लतीफ का कहना है कि यहां माहौल शांतिपूर्ण है और मस्जिद में करीब 90 समुदाय के लोगों ने नमाज पढ़ी। एस.पी. शिमला संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस संजौली में तैनात है और पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। यहां माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News