Shani uday: 17 मार्च को शनि होंगे उदय, तुला राशि के चमकेंगे किस्मत के सितारे

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 12:08 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shani uday: शनि देव 17 मार्च को उदय हो जाएंगे। ये 12 फरवरी को कुम्भ राशि में अस्त हो गए थे। तुला राशि एक ऐसी राशि है जिसके लिए शनि दो तरह के फल करते हैं। कुंडली में देखते हैं कि शनि जब तुला राशि है तो योगा कारक हो जाते हैं। तुला राशि के जातकों के लिए शनि की एक राशि चौथे भाव में आती है तो सुख स्थान है। मूलत्रिकोण राशि जो कुम्भ है वह पंचम भाव में है। ये संतान और बुद्धि- विवेक का भाव होता है। शनि की स्थिति कुंडली में जब उच्च की हो जाती है तो नीच का फल करना शुरू कर देते हैं। तुला राशि एक ऐसी राशि है जिसके लिए सारे ग्रह सामान्य तौर पर नीच की स्थिति में आ जाते हैं काल पुरुष की पत्रिका के हिसाब से। 

 जितने भी जातक हैं तुला राशि के 30 साल से लेकर 50 साल की उम्र के। उनके ऊपर इस समय शनि की महादशा चल रही है। महादशा नाथ का सबसे इम्पोर्टेन्ट ग्रह होता है कि आपके लिए समय कैसा रहेगा। दो ग्रहों का गोचर काउंट किया जाता है। एक होता है शनि का गोचर और एक होता है गुरु का गोचर। गुरु आशीर्वाद के कारक हैं और शनि आपकी कुंडली में समय के कारक हैं। आपके जीवन में कैसा समय आएगा ये शनि तय करता है। शनि का गोचर आपकी कुंडली में पंचम भाव में हो रहा है। महादशा नाथ पंचम भाव में  गोचर कर रहा है। यदि ये गोचर आठवें में होता तो अशुभ माना जाता है। आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती भी नहीं है ढैया भी नहीं है। शनि चौथे और पांचवें दोनों भावों के स्वामी हैं अस्त हो गए थे अब उदय हो गए है तो निश्चित तौर पर दोनो भावों में फल करेंगे ही करेंगे। चौथे भाव से आपका सुख स्थान आता है। शनि पूरी ताकत के साथ इस भाव के फल करेंगे। पंचम से पैसा और संतान आता है। पंचम हायर स्टडी का भाव भी है। वो ये दो भावों के फल निश्चित तौर पर करेंगे ही करेंगे। ये उन भावों के भी फल करता है जहां पर उनकी दृष्टि है। शनि आपकी कुंडली में पांचवें भाव में गोचर कर रहे हैं। दृष्टि जा रही है सातवें भाव के ऊपर। तुला राशि के जातक जिनकी शादी नहीं हुई है या फिर जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं तो उनको सप्तम भाव में फल जरूर मिलेंगे। ग्यारहवें भाव पर सीधी दृष्टि शनि की जा रही है। महादशा नाथ पंचम में बैठकर ग्यारहवें भाव को एक्टिव कर रहे हैं। यदि प्रमोशन पेंडिंग है तो इस अवधि के दौरान वो भी हो सकती है। आय में वृद्धि होने की सम्भावना है। संतान की प्राप्ति भी हो सकती है। किसी की गरंटी लेने से बचें। खान-पान का बेहद ध्यान रखें। 

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News