Saturday special: इस रंग की Socks पहनने वालों को शनि बनाते हैं धनवान

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 08:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Saturday special: शास्त्रों में शनि को सबसे असाधारण ग्रह कहा गया है। जो समय आने पर व्यक्ति को रंक से राजा और राजा से रंक बना देता है। कई ज्योतिषविदों और दार्शनिक शास्त्रीयों ने शनि को क्रूर, पापी निर्दयी ग्रह कहकर संबोधित किया है परंतु शिव भक्त शनिदेव भगवान शंकर द्वारा निहित जगत के न्यायाधीश हैं जो व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। शास्त्रों ने शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए कुछ सरल और आसान उपाय बताएं हैं, जिसके पीछे बहुत गहन अध्ययन और वैज्ञानिक कारण भी हैं। कालपुरूष सिद्धांत के अनुसार शनि व्यक्ति की कुण्डली के कर्म क्षेत्र और आय क्षेत्र पर अपना सर्वाधिक प्रभाव रखते हैं। सिद्धांत के अनुसार कुण्डली का सांतवां भाव शनि का पक्का घर कहलाता है। सातवें स्थान में शनि व्यक्ति को रातों रात धनवान बना देता है। सातवें भाव से व्यक्ति के जनानंग और पैर देखे जाते हैं।

PunjabKesari, shani dev, Socks, lucky color for socks

कुछ विशेष उपाय अपनाकर शनि कृपा पाई जा सकती है
शनिवार को पांव में काले मोजे पहनने से शनि का प्रभाव सातवें भाव में आ जाता है। 

PunjabKesari, shani dev, Socks, lucky color for socks

बुधवार के दिन नीले मोजे पहनने से शनि का प्रभाव भाग्य को प्रबल कर देता है।

मंगलवार के दिन सफेद मौजे शनि के प्रभाव में तेजी लाते हैं और कारोबार में बढ़ोतरी होती है।

PunjabKesari, shani dev, Socks, lucky color for socks
 
रविवार को खाकी मौजे पहनने से व्यक्ति को अकस्मात अर्थिक लाभ मिलता है।

सोमवार को लाल मोजे पहनने से शनि व्यक्ति को आत्मशांति प्रदान करते हैं।

गुरूवार के दिन हरे मोजे पहनने से व्यक्ति चिंताओं से मुक्ति पाता है।

PunjabKesari, shani dev, Socks, lucky color for socks

शुक्रवार को ग्रे रंग के मोजे पहनने से व्यक्ति को दलाली के कामों में सफलता मिलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News