इन तारीखों में जन्में लोगों की याददाश्त है कमाल की, पुरानी बातों को भी रखते हैं ताजा !

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 03:14 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Numerology Secrets: हर व्यक्ति की जन्मतिथि उसके स्वभाव, व्यक्तित्व और मानसिक क्षमताओं पर एक खास असर डालती है। अंक ज्योतिष एक ऐसा प्राचीन विज्ञान है जो जन्मतिथि के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, भविष्य और मानसिक क्षमताओं का विश्लेषण करता है। इस दृष्टिकोण से देखा जाए, तो कुछ तारीखें ऐसी मानी जाती हैं, जिनमें जन्म लेने वाले लोग विशेष प्रकार की मानसिक तीव्रता और विलक्षण याददाश्त के धनी होते हैं। इस लेख में हम उन तीन विशेष तारीखों की चर्चा करेंगे जिनमें जन्म लेने वाले लोगों को अत्यधिक बुद्धिमान और याददाश्त में निपुण माना जाता है।

 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्म लेने वाले
इन तारीखों का मूलांक 4 होता है, जो राहु ग्रह से संबंधित होता है। अंक 4 के प्रभाव में आने वाले लोग मौलिक सोच वाले ज़िद्दी स्वभाव के होते हैं। ये लोग आम तौर पर परंपराओं से हटकर सोचते हैं और चीजों को अलग दृष्टिकोण से देखने की क्षमता रखते हैं। इस अंक के प्रभाव में जन्मे लोग किसी भी चीज़ को गहराई से समझते हैं और उन्हें लंबे समय तक याद रखते हैं। बचपन की घटनाएं, पुराने संवाद या किसी की कही गई बातें भी ये वर्षों तक याद रखते हैं।

PunjabKesari Secrets of your Birth Date

5, 14 और 23 तारीख को जन्म लेने वाले लोग
अंक 5 बुध ग्रह से संबंधित होता है और बुध को बुद्धि, वाणी और ज्ञान का ग्रह माना जाता है। इस अंक के प्रभाव वाले लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी, अत्यधिक चतुर और त्वरित निर्णय लेने में सक्षम होते हैं। इनकी स्मरण शक्ति तेज होती है, विशेषकर भाषा और संवाद से जुड़ी चीजों को ये बहुत आसानी से याद रखते हैं। ये लोग तेजी से नई चीजें सीखते हैं और उन्हें सही संदर्भ में प्रयोग करना भी जानते हैं।

PunjabKesari Secrets of your Birth Date

7, 16 और 25 तारीख को जन्म लेने वाले लोग
अंक 7 का संबंध केतु ग्रह से होता है और यह अंक रहस्य, शोध, आध्यात्म और गहराई का प्रतीक माना जाता है। इन तारीखों में जन्मे लोग भीतर से अत्यंत संवेदनशील, जिज्ञासु होते हैं। इनकी याददाश्त केवल तथ्यों की नहीं होती बल्कि भावनाओं, अनुभवों और सूक्ष्म जानकारियों को भी ये लंबे समय तक संजो कर रखते हैं। ये लोग भावनात्मक अनुभवों को कभी नहीं भूलते और उनसे सीख लेते हैं।
PunjabKesari Secrets of your Birth Date


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News