‘प्रधानमंत्री के प्रयासों से लौटी 8 वर्ष में 228 दुर्लभ मूर्तियां’

Thursday, Jun 02, 2022 - 09:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): प्रधानमंत्री ने विश्व स्तर पर अपने संबंधों को काफी प्रगाढ़ किया है, यही वजह है कि मात्र 8 सालों में 228 दुर्लभ मूर्तियों की घर वापसी हुई है, जबकि साल 2013 से पहले मात्र 13 मूर्तियां ही भारत वापस आ पाईं थीं। आज हम तमिलनाडु सरकार को आस्ट्रेलिया व संयुक्त राज्य अमरीका से लाई गईं 10 पुरावशेषों को वापस दे रहे हैं, जोकि तमिलनाडु की संपत्तियां हैं और चोरी कर बाहर ले जाई गईं थीं। 

उक्त बातें केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आईजीएनसीए में आयोजित मूर्ति हस्तांतरण कार्यक्रम के दौरान कहीं। इस दौरान संस्कृति और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी एवं सूचना प्रसांरण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरूगन, एएसआई महानिदेशक वी. विद्यावती व संस्कृति सचिव गोविंद मोहन भी मौजूद रहे।

Niyati Bhandari

Advertising