Sawan somwar vrat 2023: क्या आप भी हैं Confuse ? इस बार सावन में हैं, कितने सोमवार व्रत 4 या 8
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 07:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Sawan somwar vrat 2023: इस बार सावन सोमवार व्रत को लेकर हर कोई कन्फ्यूज है क्योंकि अधिकमास होने के कारण इस बार सावन 30 की बजाए 59 दिन का पड़ रहा है। इस बार श्रावण मास में 8 सोमवार आएंगे लेकिन अब सभी की उलझन ये है कि क्या इस बार 8 सोमवार के व्रत रखने पड़ेंगे ? आज आपको बताएंगे इस सावन में कितने व्रत पड़ रहे हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए बता दें कि अगर आप चाहे तो 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक 8 सोमवार के व्रत भी रख सकते हैं। इसका आपको पूरा फल मिलेगा लेकिन ज्योतिष गणना के अनुसार शुद्ध सावन के 4 सोमवार ही पड़ेंगे। जो कि 2 चरणों में संपन्न होंगे। श्रावण माह से पहला चरण 4 जुलाई से 17 जुलाई तक है और दूसरा चरण 17 अगस्त से 31 अगस्त तक रहेगा। इसके बीच 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास यानि अधिकमास पड़ रहा है।
सावन अधिकमास के कारण दो महीने यानि 58 दिनों का होगा लेकिन श्रावण मास में किये जाने वाले अनुष्ठान दो चरणों में पूरे होंगे। जिसमें पहले 15 दिनों के कृष्ण पक्ष की मान्यता होगी और उसके बाद दूसरा 15 दिनों का शुक्ल पक्ष मान्य होगा। इन्हीं दो चरणों में पड़ने वाले सोमवारी व्रत ही मान्य होंगे। ऐसे में आपको बता दें, शुद्ध सोमवार कौन-कौन से हैं।
पहला सावन सोमवार 10 जुलाई को, दूसरा सोमवार 17 जुलाई को, तीसरा सोमवार 21 अगस्त और चौथा सोमवार 28 अगस्त को पड़ रहा है। इस बीच मलमास 18 जुलाई से आरम्भ होकर 16 अगस्त तक रहेगा। जिसमें पड़ने वाले सोमवार व्रत मान्य नहीं होंगे।
पंचांग के अनुसार तीन साल में एक बार मलमास पड़ता है। इसे अधिक मास या पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं। वहीं, जिस चंद्रमास में सूर्य की संक्रांति नहीं होती, उस मास को मलमास कहते हैं। मलमास पड़ जाने के कारण पूरे 1 महीने शुभ कार्य की मनाही होती है।मलमास भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस अवधि में विष्णु भगवान की उपासना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार मलमास सावन के महीने में पिछली बार 19 साल पहले पड़ा था यानी की 2004 में सावन 2 महीने का हुआ था। उसके बाद 2023 में सावन में मलमास लग रहा है। मलमास की 18 जुलाई से शुरु होगा और 16 अगस्त को समाप्त होगा।