Sawan me Hanuman puja: आज सावन के मंगलवार ऐसे करें हनुमान जी की पूजा, शांत रहेंगे शनिदेव
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 04:32 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Sawan me Hanuman puja: सावन मास विशेष रूप से शिव पूजा का महीना माना जाता है। इस माह में हनुमान जी की पूजा करने से शनि दोष के शांत होने की मान्यता भी प्रचलित है। हनुमान जी को शक्ति, साहस और भक्ति के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। उनके भक्तों का मानना है कि उनकी पूजा से विभिन्न प्रकार के समस्याओं से मुक्ति मिलती है। शनि दोष को आमतौर पर शनि ग्रह के प्रतिकूल प्रभाव से जोड़ा जाता है। शनि ग्रह की साढ़े साती, ढैय्या या अन्य दोषों के कारण व्यक्ति की जिंदगी में कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में हनुमान जी की पूजा करने से शनि दोष के प्रभाव को कम करने का विश्वास है। हनुमान जी की पूजा के दौरान विशेष रूप से मंगलवार और शनिवार को विधिपूर्वक भक्ति भाव से पूजा करना लाभकारी माना जाता है।
शिव पुराण के अनुसार हनुमान जी को ग्यारहवां रुद्र माना जाता है और शनिदेव भगवान शंकर के परम भक्त तथा शिष्य भी हैं। भगवान शंकर ने ही शनि देव को संसार का न्यायाधीश होने का कार्य दिया है परंतु न्याय करते समय शनि देव व्यक्ति के कर्म अनुसार उसे अत्यधिक पीड़ित कर देते हैं। पुराणों के अनुसार उन्होंने न सिर्फ मनुष्य को यहां तक कि देवी-देवताओं को भी पीड़ित किया है। जिसमें भगवान गणेश और चंद्रदेव भी शामिल हैं। शनिदेव पर नियंत्रण रखने के लिए भगवान शंकर द्वारा शनि देव को समय-समय पर हनुमान जी द्वारा पीड़ित करवाया गया। शनि देव को शांत करने के लिए हनुमान जी की आराधना की जाती है तथा कुछ छोटे-छोटे उपाय कर शनि के प्रकोप से मुक्ति पाई जा सकती है। श्रावण मास में मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी, शनि देव, पीपल और भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी होती है।
हनुमान जी पर चमेली का तेल चढ़ाने से साढ़ेसाती से राहत मिलती है।
8 बरगद के पत्ते हनुमान जी पर काले धागे में पिरोकर चढ़ाने से शनि बाधा से मुक्ति मिलती है।
हनुमान जी पर लौंग लगा पान का बीड़ा चढ़ाने से शनि द्वारा जनित दुर्भाग्य समाप्त होता है।
हनुमान जी पर कागजी बादाम चढ़ाकर आधे बादाम काले कपड़े में बांधकर घर की दक्षिण दिशा में छुपा कर रखने से शनि का कोप शांत हो जाता है।