शनि और गुरु बदलेंगे नक्षत्र, इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 03:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अप्रैल का महीना आरंभ हो गया है। कुछ ही दिनों में अप्रैल माह के दूसरे हफ्ते 10 अप्रैल को ज्ञान, बुद्धि एवं धर्म के प्रतीक गुरु ग्रह रोहिणी नक्षत्र से निकल कर मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे। फिर अप्रैल के अंतिम सप्ताह की 28 अप्रैल को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र से निकल कर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे। शनि और गुरु ज्योतिष में अहम भूमिका निभाते हैं। शनि-गुरु के नक्षत्र बदलने से कुछ राशियों को भाग्य का साथ मिलेगा और हर क्षेत्र में सफलता उनके कदम चूमेगी। आइए जानते हैं, कौन सी हैं वो भाग्यशाली राशियां, जिनकी होने वाली है बल्ले-बल्ले-
कर्क राशि
इस समय गुरु ग्रह कर्क राशि के लाभ भाव में विराजित हैं। शनि के नवम भाव में होने से परिश्रम का भी उम्मीद से अधिक मुनाफा मिलेगा। प्रतिकूल स्थितियां अनुकूल होती जाएंगी। फैमिली लाइफ में चल रही कलह समाप्त होगी। एक बार फिर से खुशहाल जीवन की ओर कदम बढ़ाएंगे। बहुत से लोगों के रोल मॉडल बनकर उभरेंगे। करियर-कारोबार में अचानक से आमदनी में इजाफा होने लगेगा।
सिंह राशि
वर्तमान समय में गुरु आपके कर्म भाव में विराजित हैं। जब ये नक्षत्र परिवर्तन करेंगे तो कर्मों का सुखद परिणाम देंगे। रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। अष्टम भाव में शनि का नक्षत्र परिवर्तन आपकी प्रवृत्ति में बदलाव लाएगा। किसी भी विषय पर गहनता से अध्ययन करेंगे। हर पहलू पर गौर से विचार करने के बाद किसी भी निर्णय तक पहुंचेंगे। रिसर्च करने वालों को उत्तम फल प्राप्त होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम हासिल करेंगे। दूसरों के साथ चल रहे विवाद खत्म होने का समय बहुत करीब है।
मकर राशि
शनि-गुरु का नक्षत्र परिवर्तन आपकी पर्सनालिटी ही चेंज कर देगा। कोई रोल मॉडल बनेगा, जिससे पूरी लाइफ में ही बड़ा बदलाव आएगा। आर्थिक स्थिति में मजबूती के साथ अचानक से धन लाभ होने के संकेत हैं। आत्मविश्वास बढ़ेगा। अधूरे कामों में तेजी आएगी। आर्थिक और मानसिक टेंशन से मुक्ति मिलेगी। बेरोजगारों को मनचाही जॉब मिलेगी। जीवन में ढेरों खुशियां आएंगी। परिवार में कोई गुड न्यूज सुनने को मिलेगी।