Sardar Vallabh Bhai Patel story: जब सरदार पटेल के रौद्र रूप से डरी अंग्रेज सरकार...

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 10:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sardar Vallabh Bhai Patel story: खराब भोजन, असमान वेतन, अंग्रेज अधिकारियों द्वारा अशोभनीय व्यवहार एवं नस्ली भेदभाव आदि कारणों से बंबई बंदरगाह के नौसैनिकों ने सन् 1946 में विद्रोही का झंडा ऊंचा कर दिया था। अंग्रेज अधिकारियों और भारतीय नौ-सैनिकों के बीच तनावपूर्ण स्थिति थी। दोनों पक्ष अपनी-अपनी मांगों पर अड़े हुए थे।

PunjabKesari Sardar Vallabh Bhai Patel story

विद्रोह को धीरे-धीरे जन समर्थन भी मिलने लगा था। बहुत भयावह परिस्थितियां थीं। उन दिनों सरदार वल्लभभाई पटेल बम्बई का नेतृत्व कर रहे थे। किन्तु सरदार पर परिस्थिति का रंच-मात्र भी प्रभाव नहीं पड़ा था। न तो वे अधीर थे और न विचलित।

PunjabKesari Sardar Vallabh Bhai Patel story

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Sardar Vallabh Bhai Patel story

बंबई के गवर्नर ने उन्हें बुलाया और काफी रौब दिखाया। इस पर सरदार ने शेर की तरह दहाड़ कर गवर्नर से कह दिया कि वह अपनी सरकार से पूछ लें कि अंग्रेज भारत से मित्रों के रूप में विदा होंगे या लाशों के रूप में।

अंग्रेज गवर्नर सरदार का रौद्र रूप देखकर कांप उठा। बाद में कुछ ऐसी परिस्थतियां बनीं कि बंबई प्रसंग में अंग्रेज सरकार को समझौता करना ही पड़ा और यह विद्रोह भारत की आजादी का तात्कालिक कारण बना।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News