Sant Nirankari Mission: संत निरंकारी मिशन के शिविर में 210 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 10:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): संत निरंकारी मिशन के प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशन में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 210 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। मिशन के नथूपुरा ब्रांच में सबसे पहले संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संत निरंकारी मिशन के 92 श्रद्धालु एवं सेवादारों द्वारा निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

रक्त एकत्रित करने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की 12 लोगों की टीम वहां उपस्थित हुई। शिविर का उद्घाटन शुभकरण (उप मुख्य संचालक, संत निरंकारी मंडल) ने किया। उनके साथ मेडिकल सर्विस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर नरेश अरोड़ा एवं संयोजक मनमोहन खुराना उपस्थित रहे। इसी कड़ी में पहाड़गंज  ब्रांच में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें संत निरंकारी मिशन के 62 श्रद्धालु एवं सेवादारों द्वारा निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। बहादुरगढ़  ब्रांच में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर भी शिविर आयोजित किया गया। जिसमें संत निरंकारी मिशन के 56 श्रद्धालु एवं सेवादारों द्वारा निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। शिविर का उद्घाटन जस खुराना (रोशन मीनार, संत निरंकारी मंडल) ने किया। 

बता दें कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 7,359 रक्तदान शिविरों से 12,16,217 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News