Sakat Chauth 2024: संतान की सफलता के लिए इस दिन रखा जाएगा सकट चौथ का व्रत, Note करें डेट और चांद निकलने का समय
punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2024 - 07:16 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Sakat Chauth 2024: पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। यह पावन दिन पार्वती के नंदन श्री गणेश जी को समर्पित है। इस दिन तिलकुटा चौथ के नाम से भी जाना जाता है। करवाचौथ के व्रत की तरह ही इस व्रत को बेहद ही खास और पवित्र माना जाता है। करवाचौथ का व्रत पति की लम्बी आयु के लिए रखा जाता है वैसे ही सकटचौथ का व्रत संतान की सुख-समृद्धि और सफलता के लिए रखा जाता है। मान्यताओं के अनुसार जो माताएं ये व्रत रख कर गणेश जी की पूजा करती हैं उनकी संतान का जीवन हमेशा खुशहाल और सफलता से भरपूर रहता है। तो चलिए अब जानते हैं कब रखा जाएगा ये व्रत।
Sakat Chauth date 2024 सकट चौथ तिथि
पंचांग के मुताबिक सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी, सोमवार के दिन रखा जाएगा।
चतुर्थी तिथि की शुरुआत- 29 जनवरी को सुबह 6:10 ऐ.एम
चतुर्थी तिथि समापन- 30 जनवरी को सुबह 8:54 ऐ.एम
ज्योतिष गणना के अनुसार सकट चौथ के दिन चांद निकलने का समय 8:52 पी.एम
Importance of Sakat Chauth fast सकट चौथ व्रत का महत्व
संतान की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए महिलाएं ये व्रत रखती हैं। मान्यताओं के अनुसार सच्चे दिल से अगर ये व्रत रखा जाए तो जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और गणेश जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। इस व्रत को तिलकुटा चतुर्थी ,बड़ी चतुर्थी, माघी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है।
This day is special for the success of children संतान की सफलता के लिए खास है ये दिन
किवदंतियों के अनुसार महाभारत के समय में श्री कृष्ण के कहने पर पांडु पुत्र धर्मराज युधिष्ठिर ने सबसे पहले इस व्रत को रखा था। उस दिन से महिलाएं ये व्रत रखती आ रही हैं।