Safety During Maha Kumbh Mela: इन बातों का ध्यान रखते हुए परिवार के बुजुर्गों को करवाएं महाकुंभ मेले की यात्रा
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 08:45 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Safety During Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 मेले की शुरुआत हो चुकी है। दुनियाभर से लोग इस मेले में शामिल होने आए हैं। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार 40 करोड़ के करीब लोग मेले में आने वाले हैं। यह आयोजन बहुत बड़ा होता है, और इसमें सुरक्षा के लिए कुछ खास उपायों का ध्यान रखना आवश्यक है। महाकुंभ में इस समय सभी उम्र के लोग शामिल हो रहे हैं। मेले में परिवार के बुजुर्गों के साथ यात्रा करते समय उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है। अगर महाकुंभ के मेले में घर के बड़े-बुजुर्ग जा रहे हैं, तो उनकी सेफ्टी टिप्स का खास ख्याल रखना चाहिए। तो आइए जानते हैं बड़े-बुजुर्गों को महाकुंभ की यात्रा कैसे करें।
खोने पर करवाएं अनाउंसमेंट
महाकुंभ के मेले में बड़े-बुजुर्गों को लाकर जा रहे हैं, तो उनकी सुरक्षा का खास ध्यान रखें। बुजुर्गों के लिए अकेले में सफर करना बहुत मुश्किल होता है। अगर वह महाकुंभ के मेले में गलती से खोए जाएं, तो बिना समय बर्बाद करें अनाउंसमेंट सेंटर पर जाकर अनाउंसमेंट करवा दें।
पानी से दूर रखें
महाकुंभ के दौरान अगर आपके साथ घर के बुजुर्ग जा रहे हैं, तो स्नान करते समय उनका खास ध्यान रखें क्योंकि स्नान करते समय आसपास बहुत भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में उन्हें धक्के लग सकते हैं। उनके लिए एक ऐसा स्थान चुनें जहां वह आराम से बैठ सकें और उनके साथ हमेशा किसी सदस्य का रहना जरूरी है।
फोन नंबर और पता लिखकर दें
अगर किसी कारण से आपके परिवार के सदस्य बिछड़ जाते हैं, तो पहले से ही उन्हें सुरक्षित और मजबूत बैग या बटुआ दें और उसमें अपने घर का पता, पैसे और फोन नंबर पहले से ही लिखकर दें। ऐसा करने से ही वह घबराएंगे नहीं और आसानी से घर भी पहुंच सकते हैं।