Safalta Ki Kunji: शत्रुओं पर विजय पाने के लिए अपनाएं ये 4 महत्वपूर्ण बातें

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2023 - 09:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Safalta Ki Kunji: एक राजा के विशाल महल में एक सुंदर वाटिका थी, जिसमें अंगूरों की एक बेल लगी थी। वहां रोज एक चिड़िया आती और मीठे अंगूर चुनकर खा जाती तथा अधपके और खट्टे अंगूर नीचे गिरा देती। माली ने चिड़िया को पकड़ने की बहुत कोशिश की पर वह हाथ नहीं आई। हताश होकर एक दिन माली ने राजा को यह बात बताई। यह सुनकर राजा को आश्चर्य हुआ। उसने चिड़िया को सबक सिखाने की ठान ली और वाटिका में छिपकर बैठ गया। जब चिड़िया अंगूर खाने आई तो राजा ने फुर्ती दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। जब राजा चिड़िया को मारने लगा तो चिड़िया ने कहा, ‘‘हे राजन, मुझे मत मारो। मैं आपको ज्ञान की 4 महत्वपूर्ण बातें बताऊंगी।’’

राजा ने कहा, ‘‘जल्दी बता।’’

PunjabKesari Safalta Ki Kunji

चिड़िया बोली, ‘‘राजन, सबसे पहले तो हाथ में आए शत्रु को कभी मत छोड़ो।’’

राजा ने कहा, ‘‘दूसरी बात बता।’’

चिड़िया ने कहा, ‘‘असंभव बात पर भूलकर भी विश्वास मत करो और तीसरी बात यह है कि बीती बातों पर कभी पश्चाताप मत करो।’’

राजा ने कहा, ‘‘अब चौथी बात भी जल्दी बता दो।’’

PunjabKesari Safalta Ki Kunji

इस पर चिड़िया बोली, ‘‘चौथी बात बड़ी गूढ़ और रहस्यमयी है। मुझे जरा ढीला छोड़ दें क्योंकि मेरा दम घुट रहा है। कुछ सांस लेकर ही बता सकूंगी।’’

चिड़िया की बात सुनकर जैसे ही राजा ने अपना हाथ ढीला किया चिड़िया उड़कर एक डाल पर बैठ गई और बोली, ‘‘मेरे पेट में दो हीरे हैं।’’

यह सुनकर राजा पश्चाताप में डूब गया। राजा की हालत देख चिड़िया बोली, ‘‘हे राजन, ज्ञान की बात सुनने और पढ़ने से कुछ लाभ नहीं होता उस पर अमल करने से होता है। आपने मेरी बात नहीं मानी।’’

मैं आपकी शत्रु थी फिर भी आपने पकड़कर मुझे छोड़ दिया। मैंने यह असंभव बात कही कि मेरे पेट में दो हीरे हैं फिर भी आपने उस पर भरोसा कर लिया। आपके हाथ में वे काल्पनिक हीरे नहीं आए, तो आप पछताने लगे। सार यह है कि उपदेशों को जीवन में उतारे बगैर उनका कोई मोल नहीं।

PunjabKesari Safalta Ki Kunji

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News