Safalta Ki Kunji: बनानी है लाइफ आसान, ऐसे करें शुरुआत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 18, 2025 - 09:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Success and resolve in life: संकल्प का अर्थ है किसी अच्छी बात को करने का दृढ़ निश्चय करना। जीवन निर्माण के प्रत्येक क्षेत्र में संकल्प शक्ति को विशिष्ट स्थान मिला है। स्वास्थ्य की तरह शिक्षा, उद्योग, साधना आदि अनेक क्षेत्रों में संकल्प शक्ति के साथ सफलता अर्जित की जा सकती है। उत्कृष्ट या निकृष्ट जीवन यथार्थत: मनुष्य के विचारों पर निर्भर है। कर्म हमारे विचारों के रूप में हैं।

PunjabKesari Success and resolve in life 
जिस बात की मन में प्रतिक्रिया उत्पन्न होती है, वह अपनी पसंद या दृढ़ इच्छा के कारण गहरी नींव पकड़ लेती है, उसी के अनुसार बाह्य जीवन का निर्माण होने लगता है। अच्छा जीवन जीने के लिए संकल्प की जरूरत होती है, केवल मेहनत की नहीं। पक्के इरादों की जरूरत होती है, केवल संसाधनों की नहीं। हौसलों की जरूरत होती है, केवल ताकत की नहीं।

महान विचारक राल्फ वाल्डो एमर्सन ने लिखा है, ‘‘इतिहास इस बात का साक्षी है कि मनुष्य की संकल्प शक्ति के सम्मुख देव, दनुज सभी पराजित होते रहे हैं।’’

PunjabKesari Success and resolve in life
यदि हमें जीवन बदलना है, उसे सुखमय बनाना है तो अपने लक्ष्य को पाने के संकल्प से क्यों न शुरुआत की जाए। यदि हम मन में ठान लें तो लक्ष्य कितना भी कठिन क्यों न हो, हम उसे देर-सवेर अवश्य हासिल कर सकते हैं।

PunjabKesari Success and resolve in life


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News