Ratha Saptami: रथ सप्तमी पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे सूर्य देव, खुलेंगे सुनहरे भविष्य के द्वार

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2024 - 08:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ratha Saptami 2024: हर वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर रथ सप्तमी मनाई जाती है। हिंदू धर्म में रथ सप्तमी का विशेष महत्व है। रथ सप्तमी को अचला सप्तमी या आरोग्य सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व सूर्य देव को समर्पित है। मान्यता है कि रथ सप्तमी के दिन सूर्य देव की पूजा करने से अनेक लाभ प्राप्त होते हैं और हर कष्ट से छुटकारा मिलता है। इस बार रथ सप्तमी 16 फरवरी को मनाई जाएगी। सप्तमी तिथि की शुरुआत 15 फरवरी की सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर होगी, जो अगले दिन 16 फरवरी को सुबह 8 बजकर 55 मिनट तक रहेगी। रथ सप्तमी के दिन कई राशियों पर सूर्य देव की विशेष कृपा बनी रहेगी। तो आइए जानते हैं कि किन राशियों पर सूर्य देव होंगे मेहरबान-

PunjabKesari Ratha Saptami
Aries Horoscope मेष राशि
इस राशि के जातकों के ऊपर सूर्य देव की विशेष कृपा बनी रहेगी। बिजनेस कर रहे लोगों को काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है। इस राशि के छात्रों को मनचाही सफलता मिलेगी। वैवाहिक जीवन में ढेर सारी खुशियां आएंगी। सेहत अच्छी रहेगी।

Gemini Horoscope  मिथुन राशि
सूर्य देव की कृपा से मिथुन राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्रोग्राम बनाएंगे। भाई-बहन के रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा। लव लाइफ में रोमांस की गर्माहट बनी रहेगी।

Cancer Horoscope कर्क राशि
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। दोस्तों के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरू करेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोग शादी के बंधन में बंध सकते हैं। लव लाइफ में प्यार के फूल खिलते हुए नजर आएंगे।

PunjabKesari Ratha Saptami
Leo Horoscope सिंह राशि
सूर्य देव की कृपा से सिंह राशि के जातकों को कारोबार को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी। खुला व्यवहार हर किसी को आपकी और आकर्षित करेगा। इस राशि के युवा पढ़ाई के साथ धर्म-कर्म के कामों में भी अपनी रुचि बनाएंगे। छात्रों की याद करने और सीखने की क्षमता में अद्भुत इजाफा देखने को मिलेगा।

Pisces Horoscope मीन राशि
रथ सप्तमी मीन राशि के जातकों के लिए उत्तम रहने वाली है। करियर में कुछ मनचाहे बदलाव देखने को मिलेंगे। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों की किसी अच्छी जगह पर पोस्टिंग हो सकती है। जीवन साथी के साथ किसी फैमिली फंक्शन में शामिल होने का मौका मिलेगा।  

PunjabKesari Ratha Saptami


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News