सकट चौथ : आज इन राशियों की सुख-समृद्धि और धन में होगी वृद्धि

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2024 - 09:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: आम सितारा मजबूत जो आपको हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक, सामाजिक कामों में ध्यान, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

वृष: प्रॉपर्टी के किसी काम को उसके टार्गेट की तरफ आगे बढ़ाने के लिए आप जो भागदौड़ करेंगे उसका फेवरेबल नतीजा मिल सकता है।

मिथुन: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी व्यस्तता बनी रहेगी, कामकाजी तौर पर आप काफी एक्टिव रहेंगे मगर गिरने-फिसलने का डर रहेगा।

कर्क : सितारा आमदन के लिए अच्छा, भागदौड़ करने पर कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, मगर घटिया लोगों से मेल-मिलाप नुकसान देने वाला।

सिंह : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, घरेलू मोर्चा पर पैठ बनी रहेगी, मगर मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखना जरूरी।

कन्या: खर्चों की अधिकता अर्थ दशा टाइट रख सकती है, उधारी में भी पेमैंट न फंसाएं वर्ना रिकवरी में मुश्किल होगी।

आज का पंचांग- 29 जनवरी, 2024

Sakat Chauth: शास्त्रीय विधि अनुसार रखें सकट चौथ व्रत तभी मिलेगा पूरा फल, पढ़ें पूरी जानकारी

Sakat Chauth: सकट चौथ की ये कथा हर लेगी संतान के सारे दुःख

आज का राशिफल 29 जनवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (29th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 29 जनवरी- सजाऊंगा लुट कर भी तेरे बदन की डाली को लहू जिगर का दूंगा हंसी लबों की लाली को

February planetary transits 2024- फरवरी में ग्रहों की जबरदस्त हलचल, कई राशियां को मिलेगी Good News

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Bazar ke star: मकर राशि में गोचर करेंगे बुध, दिशाहीन रहेगा बाजार

Weekly numerology (29th january- 4th february): जन्म तिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

तुला : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कामकाजी कामों को हैंडल करने तथा कारोबारी टूरिंग के लिए सितारा अच्छा।

वृश्चिक: जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर तथा तेजहीन रहेंगे।

धनु : आम सितारा सुदृढ़, यत्न करने पर आपकी भागदौड़ तथा कोई स्कीम पाॅजिटिव रिजल्ट देगी,  धार्मिक कामों में ध्यान।

मकर: पेट के मामले में लापरवाह न रहना होगा, खान-पान में उन वस्तुओं को इस्तेमाल न करें जो तबीयत को सूट न करती हों।

कुम्भ :  व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी मगर अपने गुस्से पर जब्त रखना जरूरी होगा।

मीन: शत्रु न तो आपका लिहाज करेंगे और न ही आपको नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी हरकतों से बाज आएंगे, सफर भी परेशानी वाला होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News