Daily horoscope: आज भोलेनाथ की कृपा से इन राशियों के सभी संकटों का होगा अंत
punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 09:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: मजबूत सितारे के कारण हर फ्रंट पर आपकी पैठ तथा दनदनाहट बढ़ेगी, मगर ध्यान रखें कि पांव के फिसलने के कारण आपको कहीं चोट न लग जाए।
वृष: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर अच्छा नतीजा मिलने की आशा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मिथुन: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, सितारा आपको हर फ्रंट पर एक्टिव तथा प्रभावी रखेगा।
कर्क : दफ्तरी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों का प्रभाव अपने अफसरों पर बना रहेगा, उनकी अर्थ दशा भी संतोषजनक रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
सिंह : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों में कामयाबी मिलेगी, आमतौर पर भी उनकी पैठ, धाक दूसरे लोगों पर बनी रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कन्या: सितारा चूंकि उलझनों, झमेलों तथा पेचीदगियों वाला है, इसलिए कोई भी महत्वपूर्ण काम हाथ में लेने से बचना ठीक रहेगा।
Indian Navy Day: आज मनाया जाएगा नौसेना दिवस, जानें इतिहास
Moon Remedies and Mantra: मानसिक तनाव से मुक्त करता है चंद्रमा
Monday Special: भोले बाबा करेंगे धन-दौलत की बरसात, आज करें ये काम
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
आज का राशिफल 4 दिसंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (4th december): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
Weekly numerology (4th-10th december): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह
Bazar ke star: गुरु की वक्री चाल बरकरार, बाजार में ऊपरी स्तरों पर सावधानी की जरूरत
लव राशिफल 4 दिसंबर- बाहों से लग जा तू कहीं खो जाए हम कहीं
तुला : सितारा धन लाभ वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, संतान की तरफ से रिलीफ मिलेगी, कामकाजी मुश्किलें भी कंट्रोल में रहेंगी।
वृश्चिक: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे मगर ढैया मन को अशांत, परेशान, अपसैट रखेगा।
धनु : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग प्रोग्रामिंग में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
मकर: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए उन वस्तुओं को खान-पान में इस्तेमाल न करें जो आपकी तबीयत को सूट न करती हों।
कुम्भ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव, सहयोग बना रहेगा।
मीन: दुश्मनों को कमजोर समझने की गलती न करें, क्योंकि वे आपका न तो कोई लिहाज करेंगे और न ही आपकी राह में रोड़े बिछाने से बाज आएंगे।