Daily horoscope: आज मां लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों के जीवन से पैसों की कमी होगी दूर
punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 10:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: अदालत में विचाराधीन किसी मामले के लिए नए सिरे से यत्न करना अच्छा सिद्ध होगा, शत्रु कमजोर व तेजहीन रहेंगे।
आज का राशिफल 1 दिसंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: यदि किसी बड़े व्यक्ति की मदद सहयोग लेने के लिए आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान से सुनेगा।
मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, पेंट्स, पैट्रोलियम, पैट्रोलियम एवं सी प्राडक्टस का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
December Planet Transit: दिसंबर में पांच ग्रह बदलेंगे चाल, चमक उठेंगे इन राशियों के नसीब
कर्क : व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहल दिखाई देगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
Friday special: इन संकेतों से जानें, लक्ष्मी किस पर सदैव रहती हैं प्रसन्न
सिंह : सितारा नुक्सान वाला, किसी पर न तो अधिक भरोसा करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें, सफर भी न करें।
Astrology: जिंदगी में धन की वर्षा करता है ये योग, रातोंरात बना देता है राजा
कन्या: सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर न सिर्फ कोई कारोबारी बेहतरी ही होगी, बल्कि कोई बाधा-मुश्किल भी हल होगी।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
तुला : राज दरबार में जाने पर न सिर्फ आपके पक्ष को ही बेहतर तौर पर सुना जाएगा बल्कि बोलबाला भी बढे़गा।
शहीद मेजर सोमनाथ की स्मृति में स्मारक स्थापित करना ऐतिहासिक काम होगा : शांता
वृश्चिक: यत्न करने पर आपको अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में कुछ सफलता मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान।
धनु : सितारा सेहत के लिए एहतियात वाला, इसलिए लिमिट में खान-पान करना चाहिए, वैसे अर्थ दशा ठीकठाक।
Tarot Card Rashifal (1st december): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सद्भाव बना रहेगा।
लव राशिफल 1 दिसंबर: तेरे इश्क में मेरी जान फना हो जाएगी
कुम्भ: कमजोर दिखने वाले शत्रु को भी कमजोर समझने की भूल न करनी चाहिए मन भी परेशान रहेगा।
मीन: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी विजयी रखेगा, इरादों में मजबूती।