Daily Horoscope : आज इन राशियों को मिलेगी कोई बड़ी सौगात

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 10:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: मित्र तथा कामकाजी साथी सहयोग करेंगे तथा आपकी बात ध्यान से सुनेंगे, मगर ध्यान रखें कि पांव फिसलने के कारण कहीं चोट न लग जाए।

Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2023: मागशीर्ष माह की पहली चतुर्थी पर बनने जा रहे हैं 3 शुभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त 

वृष: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं तथा गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

आज का राशिफल 29 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी,यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखें।

Maa Vaishno Devi Dham: वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह व श्रीसंत 

कर्क : चूंकि सितारा उलझनों, झमेलों तथा पेचीदगियों वाला है इसलिए न कोई नया और न ही कोई इंपोर्टैंट काम हाथ में लें।

Tarot Card Rashifal (29th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, कारोबारी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे। 

लव राशिफल 29 नवंबर - तुझे मेरे रब ने मिलाया मैंने तुझे अपना बनाया

कन्या: किसी  सरकारी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे। 

आज का पंचांग- 29 नवंबर, 2023

तुला : जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान।

Grah Gochar December 2023: साल के अंत में ये बड़े ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों के जीवन में मचेगी हलचल !

वृश्चिक: सेहत के मामले में अटैंटिव रहना सही रहेगा, खान-पान भी संभल-संभाल कर करना सही रहेगा।  

जेब में रखें ये वस्तु, सामने वाला होगा आपकी तरफ Attract

धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी।

3 महीने तक करें ये प्रयोग, खुशियों के साथ होगी धन वर्षा

मकर:  दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल न करनी सही रहेगी, मगर जनरल हालात भी पहले जैसे बने रहेंगे।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

कुम्भ: जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपके कदम को बढ़त की तरफ रख सकता है, संतान के सहयोग पर भरोसा कर सकते हैं।

Market Astrology (29 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक): आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव !

मीन: कोर्ट-कचहरी  के काम अटैंड करने तथा निपटने के लिए समय अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

Captain Gurbachan Singh Salaria Jayanti: अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन कर शहीद हुए  जांबाज कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News