बसंत पंचमी- आज इन राशियों को मिलेगी हर परीक्षा में सफलता
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 08:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा दोपहर तक धन लाभ के लिए बेहतर, कामकाजी भागदौड़ भी बेहतर रिजल्ट देगी, अलबत्ता बाद में समय पंगों-झमेलों वाला बनेगा।
Vasant Panchami Saraswati puja : सर्वप्रथम श्रीकृष्ण ने की थी मां सरस्वती की पूजा
वृष: सितारा दोपहर तक कामयाबी तथा मान-सम्मान वाला, मनोबल-प्रभाव-दबदबा भी बना रहेगा, फिर बाद में कारोबारी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी।
Basant Panchami: अपने बच्चे को Super intelligent बनाने के लिए करें ये उपाय
मिथुन: जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपके कदम को बढ़त तथा बेहतरी की तरफ रखेगा, यत्न करने पर कोई कामकाजी मुश्किल भी हटेगी।
Indian valentine day basant panchami: मनपंसद साथी को अपने वश में करने के लिए कल का दिन है खास
कर्क : सितारा दोपहर तक पेट के लिए कमजोर, खान-पान में पूरा परहेज रखें, अलबत्ता बाद में समय जनरल हालात बेहतर बनाने वाला होगा।
आज का राशिफल 25 जनवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
सिंह : सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, जनरल तौर पर आपकी पैठ बनी रहेगी, फिर बाद में सेहत के लिए समय ढीला बनेगा।
कन्या: सितारा दोपहर तक कमजोर, कोई भी काम जल्दबाजी में तथा बेध्यानी से न करें, मगर बाद में कामकाजी दशा सुधरेगी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: सितारा दोपहर तक बेहतर, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में हर फ्रंट पर चौकसी रखनी सही रहेगी, नुक्सान का भी डर।
Tarot Card Rashifal (25th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
वृश्चिक: सितारा दोपहर तक प्रापर्टी के किसी काम को संवारने तथा हर फ्रंट पर कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, फिर बाद में भी अर्थदशा बेहतर रहेगी।
लव राशिफल 25 जनवरी- कितना प्यारा है ये चेहरा...
धनु: दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, तेज प्रभाव तथा पैठ बनी रहेगी, फिर बाद में कामयाबी वाला सितारा बनेगा।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
मकर: सितारा दोपहर तक अर्थ दशा कंफर्टेबल रखेगा, कामकाजी टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी। फिर बाद में समय हिम्मत, यत्न शक्ति बढ़ाने वाला बनेगा।
हकीकत या फसाना: क्या सच में शांतिपूर्ण जीवन की राह दिखाती है ज्योतिष विद्या...
कुम्भ: कामकाजी प्लानिंग-टूरिंग लाभप्रद, कोशिशों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, अलबत्ता अकारण स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
Market Astrology (25 जनवरी से 31 जनवरी तक): आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव !
मीन: सितारा दोपहर तक समय एहतियात परेशानी तथा खर्चों को बनाए रखने वाला, फिर बाद में कारोबारी दशा सुधरेगी।