Daily horoscope: आज इन राशियों का वीकेंड रहेगा सुहाना

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 09:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: कमजोर दिखने वाले शत्रु को भी कमजोर समझने की भूल न करनी चाहिए, क्योंकि वह आपको नुक्सान पहुंचाने से कभी भी बाज न आएगा।

लव राशिफल 17 दिसंबर- आरजू है मेरे सपनों की बैठा रहूं तेरी बांहों में

वृष: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

आज का पंचांग- 17 दिसंबर, 2022

मिथुन: प्रापर्टी के किसी काम के लिए यदि आप यत्न करेंगे, तो उसका बेहतर रिजल्ट बरामद होगा, मगर सेहत में गड़बड़ी रहने का डर।

कर्क : किसी बड़े व्यक्ति से मदद लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान, हमदर्दी के साथ सुनेगा, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

आज का राशिफल 17 दिसंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

सिंह : खेती उत्पादों, खादों बीजों, करियाना वस्तुओं, गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।

कन्या: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं का इस्तेमाल कम करें।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: सितारा उलझनों झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए किसी भी नए काम को हाथ में लेने से बचना चाहिए, सफर भी न करना सही रहेगा।

काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का एक साल पूरा, श्रद्धालुओं की संख्या 7 करोड़ के पार, 100 करोड़ रुपए का आया चढ़ावा

वृश्चिक: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा कामकाजी दशा कंफर्टेबल रखने वाला, यत्न करने पर कारोबारी प्लानिंग भी बेहतर रिजल्ट देगी।

Saturday Special: शनिदेव ने स्वयं बताया अपनी पीड़ा से मुक्ति का उपाय

धनु: राजकीय काम हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, अफसर भी साफ्ट-हमदर्दाना रुख रखेंगे, मगर संतान की तरफ से परेशनी रहेगी।

मकर: आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

Tarot Card Rashifal (17th december):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कुम्भ: आम सितारा बेहतर, उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, यत्न करने पर कोई उलझा रुका काम सिरे चढ़ सकता है, मगर सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, चंचल होते अपने मन पर जब्त रखना भी जरूरी होगा।

साहिबजादों की शहादत दिवस का नाम पंथक मूल्यों के अनुरूप हो : हरसिमरत

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News