नवमी श्राद्ध: सप्ताह का आरंभ इन राशियों को देगा बड़ी सौगात

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 09:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी, शत्रु भी आपके समक्ष अपने आपको बेबस सा महसूस करेंगे।

वृष: सितारा धन लाभ तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल राह से हट सकती है।

आज का पंचांग- 19 सितंबर, 2022

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान, आम हालात भी पहले जैसे बने रहेंगे।

कर्क: ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए,खर्चों का भी जोर।

आज का राशिफल 19 सितंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

सिंह: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

कन्या: सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसरों में आपकी पैठ बनी रहेंगी, दुश्मन कमजोर रहेंगे।

Tarot Card Rashifal (19th September, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

तुला: कामकाजी कामों की दशा अच्छी, धार्मिक कामों में ध्यान, सोच-विचार में गंभीरता रहेगी, कोई बिगड़ा काम बनेगा।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

वृश्चिक: सितारा पेट के लिए ढीला, मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखना जरूरी, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

लव राशिफल 19 सितंबर- ऐसे न मुझे तुम देखो, सीने से लगा लूंगा

धनु: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जो भी प्रोग्राम सोचेंगे उसमें कामयाबी जरूर मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मकर: मन अशांत, टैंस, डिस्टर्ब रहेगा, जिस कारण आप अपने किसी भी प्रोग्राम को आगे ले जाने में मुश्किल महसूस करेंगे।

Weekly numerology (19th-25th september): जन्मतिथि से जानें, आपके लिए कितना शुभ रहेगा ये सप्ताह

कुम्भ: संतान की मदद के साथ आप अपने किसी प्रोग्राम को सुलझाने में सफल हो सकते हैं, शुभ कामों में ध्यान।

मीन: कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए आपके यत्न अच्छा नतीजा दे सकते हैं, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

 Bazar ka star: बुध की राशि में सूर्य का गोचर, कमजोर रहेगी बाजार की चाल

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News