Daily horoscope: आज इन राशियों को मिलेगा शुभ समाचार

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 08:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मोरेल बूस्टिंग बनी रहेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ तनातनी, परेशानी रह सकती है।

वृष: चूंकि सितारा उलझनों,  झमेलों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए कोई भी यत्न तैयारी के बगैर न करना सही रहेगा, सफर भी परेशानी कारक होगा।

Astrology: 5 ग्रहों के केंद्र में आने से मचेगा धमाल, जानें अपनी राशि का हाल

मिथुन:  मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन  मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, आप के आम हालात भी अनुकूल बने रहेंगे।

कर्क: अनमने मन के साथ यदि कोई सरकारी यत्न करेंगे तो उसके सिरे चढ़ने की आशा न के बराबर होगी, वैसे भागदौड़ भी बनी रहेगी।

लव राशिफल 21 जुलाई- चैन चुराया मेरा किसने ओ सनम...

सिंह:  कामकाजी दशा संतोषजनक रहेगी, तेज प्रभाव भी बना रहेगा, मगर  उलझनों, बाधाओं के उभरने-सिमटने का सिलसिला बना रहेगा।

कन्या:  सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए खान-पान मर्यादित तथा संयमित करना चाहिए, सफर को टाल देना सही रहेगा, नुक्सान का भय।

आज का पंचांग- 21 जुलाई, 2022

तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कामकाजी प्लानिंग भी सही रहेगी, मगर घरेलू मोर्चे पर किसी समय किसी विपरीत स्थिति के साथ निपटना पड़ सकता है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

वृश्चिक: दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है, इसलिए पूरी तरह से अलर्ट रहना जरूरी होगा।

आज का राशिफल 21 जुलाई, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

धनु: आम सितारा प्रबल, आपकी प्लानिंग कुछ आगे तो बढ़ सकती है, मगर उसका कोई खास नतीजा बरामद होने की उम्मीद न होगी।

मकर: कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए ग्रह ढीला है, इसलिए न तो कोर्ट-कचहरी में स्वयं जाएं और न ही कोई शुरूआती कोशिश प्रारंभ करें।

कुम्भ: हल्की नेचर तथा सोच वाले किसी साथी के कारण आपकी कोई परेशानी-मुश्किल बढ़ सकती है, उस पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।

मीन:  आमदन तो होगी, काम धंधे की भागदौड़ भी रहेगी, तो भी पास धन के ठहराव की तंगी महसूस होगी, इसलिए आंख बंद कर खर्च करने से भी बचें।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News