कालाष्टमी: सप्ताह के आरंभ में ये राशियां रहेंगी हर तरह के भय से मुक्त
punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 08:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा व्यापार, कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल हटेगी, वैसे भी हर फ्रंट पर आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
वृष: सितारा जमीनी अदालती कामों के लिए अच्छा, बड़े लोग मेहरबान तथा सुपोर्टिव रहेंगे, अपनी उछल-कूद तथा शरारतों के बावजूद शत्रु कमजोर रहेंगे।
मिथुन: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, नेक कामों में रुचि, कामकाजी कोशिशें सफल रहेंगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
कर्क: सितारा पेट को बिगाड़ने तथा विपरीत हालात बनाने वाला, सफर भी न करना सही रहेगा, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना ठीक रहेगा।
सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर गले में खराबी का डर रह सकता है।
कन्या: न चाहते हुए भी आप को वैर विरोध के साथ निपटना पड़ सकता है, इसलिए आपको हर फ्रंट पर अलर्ट रहने की जरूरत होगी।
तुला: धार्मिक-सामाजिक कामों में रुचि, यत्न करने पर कोई स्कीम कुछ आगे बढ़ सकती है, इरादों में मजबूती, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।
वृश्चिक: जमीनी कामों के लिए आपकी भागदौड़ बेहतर रिजल्ट देगी, शत्रु आपकी गिरफ्त में रहेंगे, बड़े लोगों में आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी।
धनु: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, मगर मन पर गलत सोच प्रभावी रहेगी, मान-यश की प्राप्ति।
मकर: सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, किसी कारोबारी मुश्किल को न्यूट्रलाइज करने के लिए आपके यत्न सिरे चढ़ सकते हैं।
कुम्भ: व्यापारिक तथा कामकाजी कोशिशों को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा होगी, अपने चंचल होते मन पर जब्त रखना जरूरी होगा।
मीन: खर्चों के कारण अर्थ दशा में कुछ तंगी महसूस होगी, इसलिए टाले जा सकने वाले खर्चों को टाल देना ठीक रहेगा, नुक्सान तथा धन हानि का भय।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

11 अगस्त : जब एक किशोर क्रांतिकारी हाथ में गीता लिए फांसी के फंदे पर झूल गया

खुशखबरी: रेलवे ने गोगामेडी श्रद्धालुओं के लिए चलाई ये स्पेशल ट्रेनें

हथिनी कुंड बैराज से डिस्चार्ज हुआ 1 लाख 87 हजार क्यूसेक पानी, हरियाणा व दिल्ली के कई इलाकों में मंडराया बाढ़ का खतरा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मामले घटकर 1,25,076 हुए