छिन्नमस्ता जयंती: आज इन राशियों को मिलेंगे हर्ष के समाचार
punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 08:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव बना रहेगा, मन में सफर की चाहत रहेगी।
वृष: दुश्मन आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए जी जान से यत्न करेंगे इसलिए उनसे बेखबर न रहना चाहिए, मगर आम हालात पहले जैसे ठीक-ठाक बने रहेंगे।
मिथुन: संतान के सुपोर्टिव तथा सहयोगी रुख पर भरोसा करना फ्रूटफुल रहेगा, इरादों में मजबूती, मनोबल बना रहेगा, शुभ कामों में ध्यान।
कर्क: बेशक सुदृढ़ सितारे के कारण कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए आपके पक्ष की बेहतर सुनवाी होगी, तो भी आपको भरपूर जोर लगाना होगा, तेज प्रभाव बना रहेगा।
सिंह: बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफूल रहेगा, आम तौर पर आपकी पैठ प्रभाव बना रहेगा, किन्तु घटिया लोग नुक्सान पहुंचाने का कोई मौका न जाने देंगे।
तुला: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, चूंकि गले में खराबी का डर रहेगा, इसलिए शीत वस्तुओंं को एहतियात के साथ यूज करें।
कन्या: टीचिंग, कोचिंग, कंसल्टैंसी, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, मगर गिरने फिसलने का डर बना रहेगा।
वृश्चिक: सितारा उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों को जागृत रखने वाला है, इसलिए कोई भी काम अधमने या बुझे मन, हिम्मत से न करें।
धनु: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, मगर मन पर नैगेटिव सोच प्रभावी रहेगी।
मकर: कोई भी सरकारी कोशिश अनमने मन से न करें, वैसे आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे, शत्रु भी आमतौर पर कमजोर ही रहेंगे।
कुम्भ: इरादों में मजबूती भागदौड़ बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहरने से बचेंगे, मगर मन पर नैगेटिव सोच का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देगा।
मीन: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए उन वस्तुओं को इस्तेमाल न करें जो तबीयत को सूट न करती हों, मगर अर्थ दशा ठीक-ठाक रहेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

प्रदोष व्रत स्पेश्ल: शिव तांडव स्तोत्र से जुड़ी ये जानकारी नहीं जानते होंगे आप

राष्ट्रपति कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

सेना प्रमुख जनरल पांडे की लद्दाख यात्रा शुरू; एलएसी पर सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15 से 21 मई तक दो कैरेबियाई देशों के दौरे पर जायेंगे