प्रदोष व्रत: आज इन राशियों को मिलेगी हर काम में सफलता
punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 08:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: चूंकि सितारा उलझनों-पेचीदगियों वाला, इसलिए न तो कोई नया प्रोग्राम शुरू करें और न ही किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना चाहिए।
वृष: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, मैडीसन, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मिथुन: सरकारी तथा गैर सरकारी कामों के लिए समय अच्छा, अफसरों, बड़े लोगों की मदद सहयोग के साथ आपकी कोई प्रॉब्लम सुलझ सकती है।
कर्क: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, उद्देश्यों-मनोरथों में कामयाबी मिलेगी, आम तौर पर कदम बढ़त की तरफ, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।
सिंह: सितारा सेहत के लिए दुर्बल, खान-पान में लापरवाही न बरतें, नुक्सान का डर, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
कन्या: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सुहृदय बने रहेंगे।
तुला: न तो दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करें और न ही उनकी शरारतों गतिविधियों की अनदेखी करें, मन भी टैंस तथा परेशान सा रहेगा।
वृश्चिक: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा-वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा, इरादों में कामयाबी मिलेगी।
धनु: अदालत में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, बड़े लोगों में आपकी पैठ, धाक तथा लिहाजदारी बनी रहेगी।
मकर: किसी बड़े तथा प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से आपकी कोई समस्या अपने समाधान के निकट पहुंचती दिखाई देगी।
कुम्भ: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देगा, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु कमजोर मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
मीन: अर्थ तथा कारोबार की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर गले में खराबी का डर।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

पहली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 1.6 प्रतिशत की गिरावट

अस्पताल में ऑप्रेशन के दौरान अध्यापिका की हुई मौत, पुलिस ने हिरासत में लिए 2 डाक्टर

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित