मासिक दुर्गाष्टमी: आज इन राशियों को मिलेगा मान-सम्मान, होगा लाभ

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 07:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको अपनी प्लानिंग को कुछ आगे बढ़ाने में मदद देगा, मगर सेहत के लिए केतु की स्थिति कमजोर बन गई है।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान संभल-संभाल कर करना चाहिए, अपने क्रोध पर भी जब्त रखें क्योंकि वह बेकंट्रोल सा रहेगा।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
व्यापार तथा कामकाज के कामों की दशा सुधरेगी, पारिवारिक रिश्तों में भी तालमेल, सद्भाव, अपनापन महसूस होगा, खर्चों पर  कंट्रोल करें।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
दुश्मनों को कमजोर समझने की न तो भूल करें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें, मगर आम हालात पहले जैसे ही बने रहेंगे।

 सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
आम सितारा बेहतर, यत्न करने पर आपकी स्कीम कुछ आगे बढ़ सकती है, संतान साथ देगी तथा आपके साथ तालमेल-सद्भाव रखेगी।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
कोर्ट-कचहरी के किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय बेहतर, मान-सम्मान बना रहेगा, आम तौर पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
मित्रों-सज्जन साथियों तथा कारोबारी सहयोगियों के साफ्ट-सपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई प्राब्लम सुलझ सकती है, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
सितारा व्यापार-कारोबार के कामों को बेहतर बनाने तथा हर फ्रंट पर बेहतरी करने वाला मगर फैमिली फ्रंट पर परेशानी बढऩे का डर रहेगा।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, आम तौर पर आप दूसरों पर हावी- प्रभावी, विजयी रहेंगे।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
कोई भी नया काम या यत्न हाथ में न लेना चाहिए क्योंकि ग्रह उलझनों, झगड़ों, बाधाओं वाला है, नुक्सान का भी डर बना रहेगा।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
सितारा अर्थ दशा कंर्फेटबल रखेगा, कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, मगर पांव फिसलने के कारण कहीं चोट लगने का डर।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
राज दरबार के कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग मेहरबान, साफ्ट कंसिडरेट बने रहेंगे मगर मन पर किसी समय गलत सोच का प्रभाव बढ़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News