संकष्टी चतुर्थी: सप्ताह के आरंभ में इन राशियों पर बरसेगा बप्पा का आशीष

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 10:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Rashifal in hindi: आज 8 जून, सोमवार आषाढ़ कृष्ण तिथि तृतीया है। जो सायं 7.57 तक रहने वाली है तत्पश्चात चतुर्थी तिथि का आरंभ हो जाएगा। दोपहर 12.52 तक शुक्ल योग है, फिर ब्रह्म योग का आरंभ होगा और दोपहर 1.45 तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का योग रहेगा तदोपरांत नक्षत्र उत्तराषाढ़ा लग जाएगा। प्रात: 8.27 से लेकर शाम 7.22 तक पताल लोक की भद्रा रहने वाली है। इसके अतिरिक्त सांय 7.22 पर शुक्राचार्य पूर्व दिशा में उदित होने वाले हैं। चंद्रमा धनु राशि में सायं 7.45 तक रहेंगे तदोपरांत मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। चंद्रा प्रात: 9.27 से सायं 7.57 तक रहेगी। पूर्व एवं ईशान डायरेक्शन में दिशा शूल रहेगा। राहू काल प्रात: 7.30 से 9.00 बजे तक रहेगा। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Rashifal in hindi  

पर्व, दिवस तथा त्यौहार की बात करें तो आज चतुर्थी तिथि होने से मासिक श्री गणेश चतुर्थी व्रत किया जाएगा।

PunjabKesari Rashifal in hindi  

संकष्टी चतुर्थी पर करें ये उपाय 
किसी भी तरह के रोग से छुटकारा पाने के लिए गणेश जी को बेसन के लड्डूओं का भोग लगाकर उनका सेवन करें।  

शुभलाभ के लिए हल्दी हाथ में लेकर "ॐ सिद्धिविनायकाय नमः" मंत्र का कम से कम 1 माला जाप करें।

वाद-विवाद से बचने के लिए दही-शक्कर के घोल में अपनी छाया देखने के बाद किसी कुत्ते को खिलाएं। संभव हो तो काले कुत्ते को खिलाएं।

किसी भी तरह के नुकसान से बचने हेतु 12 दूर्वा पर हल्दी लगाकर गणेश जी पर अर्पित करें।

प्रोफेशन में मनचाही कामयाबी प्राप्त करने के लिए गणेश जी पर चढ़ी हल्दी की गांठ ऑफिस की डेस्क में रखें।

पढ़ाई में अच्छे नंबर या अव्वल आने की इच्छा है तो गणेश जी पर आज रेड-गोल्डन पेन चढ़ाएं, कल सुबह उठाकर इस्तेमाल करें।

कारोबार में लाभ प्राप्त करने के लिए गणपती पर चढ़े साबूत धनिए के बीज तिजोरी या कैश बॉक्स में रखें।

फैमिली में चल रहे लड़ाई-झगड़े को समाप्त करने के लिए आज शाम को गणेश जी की पीत कर्पूर-चंदन जलाकर आरती करें।

लव लाइफ में खोया रोमांस जगाने के लिए गणेश जी पर चढ़ी मौली अपनी लेफ्ट कलाई पर बांधें।

मैरिड लाइफ में खुशहाली बनाए रखने के लिए पति-पत्नी गणेश जी पर लाल-पीले फूलों का गुलदस्ता चढ़ाएं।

PunjabKesari Rashifal in hindi  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News