मासिक शिवरात्रि: आज इन राशियों को भगवान शिव देंगे मनचाहा वरदान

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 08:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 20 मई, बुधवार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। जो सायं 7:43 तक रहेगी। सुबह से आरंभ होकर पूरी रात तक सौभाग्य योग रहने वाला है। रात्रि 10:37 तक अश्विनी नक्षत्र भी रहेगा। इसके अतिरिक्त सायं 7:43 से लेकर कल प्रात: 8:40 तक स्वर्ग लोक की भद्रा रहेगी। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari rashifal

त्रयोदशी तिथि होने के कारण आज शिव भक्त भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत करेंगे। पंचांग मतभेद के कारण आज बहुत सारे स्थानों पर मासिक शिवरात्रि भी मनाई जाएगी। पौराणिक मतानुसार शिवरात्रि पर्व वैदिक काल से ही मनाया जा रहा है। इस व्रत व पर्व का पालन देवी लक्ष्मी, सरस्वती, गायत्री, सीता, पार्वती व रति ने भी विधिवत किया था। साल में 12 मासिक शिवरात्रि पर्व मनाए जाते हैं। हर मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाने वाला मासिक शिवरात्रि पर्व महादेव को अति प्रिय है। शास्त्रनुसार मासिक शिवरात्रि के पूजन, व्रत व उपायों से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, हर मुश्किल काम आसान होता है व सदा के लिए निरोगी काया प्राप्त होती है।

PunjabKesari Rashifal in hindi  

आज के दिन किए जाने वाले खास उपाय
स्वस्थ तन और मन के लिए शिवलिंग पर जायफल अर्पित करें।
हर कठिन काम को आसान बनाने के लिए शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं।
अपनी किसी भी मनोकामना को पूरा करने के लिए शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाएं।

PunjabKesari Rashifal in hindi  

इस विशेष मंत्र का जाप, रामबाण की तरह आपके सारे काम पूरे करेगा: ॐ त्र्यम्बकाय नमः॥

PunjabKesari Rashifal in hindi  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News