दैनिक राशिफल- इन राशियों पर बरसेगी शनि कृपा

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 07:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 9 मई, शनिवार को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वितिया है। जो सुबह 10:16 तक ही रहने वाली है तत्पश्चात तृतीया तिथि का आरंभ हो जाएगा।  प्रात: 9:34 तक परिघ योग रहेगा। इस योग में दुश्मनों के विपरीत किया गया कोई भी काम सक्सेस देता है। इस समय में कोरोना को हराने के लिए किया गया कोई भी काम आपको अवश्य सफल करेगा। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Rashifal in hindi

कल यानि 10 मई को सूर्योदय से पूर्व 5:2 तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज से लेकर कल यानि 10 मई की सुबह 6:40 तक शिव योग भी रहेगा। इस योग में धर्म-कर्म से संबंधित काम करने से उनका पुण्य कई गुना अधिक बढ़ जाता है।

PunjabKesari Rashifal in hindi

प्रात: 9:47 पर बुध वृष राशि में प्रवेश करेंगे और 24 मई की रात 12:4 तक यहीं पर रहने वाले हैं। बुध के इस गोचर का प्रभाव आग की तरह फैल रही महामारी कोरोना पर भी पड़ेगा। किसी भी जातक के गले पर बुध का प्रभाव रहता है और कोरोना भी गले से संबंधित रोग है। वृष राशि में शनि, राहू, गुरु अथवा केतु के गोचर का संबंध महामारी से है। आज से लेकर 24 मई तक यानि आने वाले पन्द्रह दिनों में बुध के इस गोचर का कोरोना पर गहरा प्रभाव रहेगा।

PunjabKesari Rashifal in hindi

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News