रमजान 2020: रौनकों को लगी नज़र, सहरी में घटेगा और इफ्तार में रोज़ाना बढ़ेगा 1 मिनट

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 06:45 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लॉकडाउन के कारण हर साल की तरह इस बार मस्जिदें गुलजार नहीं होंगी और हर किसी को अपने घर में रहकर ही इबादत करनी होगी। क्योंकि मस्जिद में नमाज अदा करने की सूरत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा जिस कारण कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।
PunjabKesari, Ramadan 2020, Ramadan, रमज़ान, Islam, Islam festival, Islamic Festival, Muslim Festival, Punjab kesari
हर किसी से ये गुजारिश की जा रही है, क्योंकि कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है। इसलिए सभी शासन प्रशासन के निर्देशों पर अमल करते हुए आम दिनों की तरह ही कोताही बरते बिना घरों में रहकर ही रमजान की इबादत करें। इसके अलावा जितनी हो सके गरीब बेसहारा लोगों की भरपूर मदद करें। बता दें इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रमज़ान के इस पाक माह में जकात यानि देने का अधिक महत्व होता है। 
PunjabKesari, Ramadan 2020, Ramadan, रमज़ान, Islam, Islam festival, Islamic Festival, Muslim Festival, Punjab kesari

प्रत्येक वर्ष रमजान माह शुरू होने के साथ ही बाज़ारों की रौनक देखते ही बनती थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से रमजान की रौनकों को ग्रहण लग गया है। बाजार में सब कुछ बंद है। यहां तक कि सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले इलाके दारुल उलूम चौक और मस्जिद रशीदिया पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

PunjabKesari, Ramadan 2020, Ramadan, रमज़ान, Islam, Islam festival, Islamic Festival, Muslim Festival, Punjab kesari
इफ्तार में हर दिन बढ़ेगा एक मिनट-
बताया जा रहा है रमजान का पहला रोजा 14 घंटे 39 मिनट का था। फिर पांच से छह रोजे गुजरने के बाद सहरी का वक्त हर दिन एक मिनट घटेगा, जबकि इफ्तार के वक्त में बढ़ोतरी होती चली जाएगी। ये भी कहा जा रहा है कि सहरी और इफ्तार के वक्त में एक मिनट की एहतियात रखनी ज़रूरी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News