Ram Mandir Rath Yatra: अमरीका में सोमवार से आरंभ होगी राम मंदिर यात्रा, 60 दिन में 8,000 मील चलकर 48 राज्यों में जाएगी

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 08:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वाशिंगटन (प.स.): अमरीका में राम मंदिर रथयात्रा निकाली जाएगी जो सोमवार को शिकागो से आरंभ होगी और अगले 60 दिन में 8,000 मील से अधिक की दूरी तय करते हुए 48 राज्यों तक जाएगी। 

रथयात्रा के आयोजक संगठन ‘विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमरीका’ (वी.एच.पी.ए.) के महासचिव अमिताभ मित्तल ने बताया कि टोयोटा सिएना वैन पर बने रथ में भगवान राम, देवी सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियों के साथ-साथ अयोध्या के राम मंदिर से लाया गया विशेष प्रसाद और प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश भी होगा। 

यह राष्ट्रव्यापी रथ यात्रा 25 मार्च को आरंभ होकर अमरीका के 851 व कनाडा के लगभग 150 मंदिरों में जाएगी। कनाडा में रथ यात्रा का आयोजन ‘विश्व 
हिंदू परिषद ऑफ कनाडा’ द्वारा किया जा रहा है। 

अमरीका के सभी मंदिरों की शीर्ष संस्था ‘हिंदू मंदिर सशक्तिकरण परिषद’ (एच.एम.ई.सी.) की तेजल शाह ने कहा, ‘इस रथ यात्रा का उद्देश्य हिंदू धर्म के संबंध में लोगों में जागरूकता बढ़ाना, उन्हें शिक्षित करना और सशक्त बनाना है।”  यात्रा 23 अप्रैल को श्री हनुमान जयंती के दिन इलिनोई के शुगर ग्रोव में समाप्त होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News