Ram Mandir Inauguration: निहंग बाबा फकीर सिंह के 8वें वंशज बाबा हरजीत को मिला राम मंदिर उद्घाटन समारोह का न्यौता

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2024 - 07:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चंडीगढ़ (शर्मा): श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष आमंत्रण मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए निहंग बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर ने कहा कि भगवान श्रीराम ने उंगली पकड़कर मुझे अयोध्या बुलाया है। बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर 1885 में बाबरी ढांचे पर कब्जा कर हवन करने वाले निहंग बाबा फकीर सिंह के 8वें वंशज हैं। 

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है और इस भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा प्रमुख शख्सियतों को आमंत्रित किया जा रहा है। बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर इस आमंत्रण से इतने भावविभोर हो गए कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज निहंग बाबा फकीर सिंह के उस समय किए संघर्ष का फल आज उनकी 8वीं पीढ़ी को अयोध्या में राम मंदिर कि उद्घाटन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण के तौर पर हासिल हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News