Ram Mandir Ayodhya: श्रीराम मंदिर पर लहराएगा 11 किलो वजन का ध्वज
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 07:36 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या (एजैंसी): अयोध्या में श्रीराम मंदिर एवं शिखर का निर्माण पूरा होने के बाद ध्वजारोहण की तैयारी है। मंदिर पर फहराने वाली ध्वाजा ‘धर्म ध्वजा’ होगी। 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा यह ध्वज करीब 11 किलोग्राम का है। 25 नवम्बर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और ध्वजा लहराएंगे। राम मंदिर के शिखर पर लगाया जाने वाला ध्वज 205 फीट की ऊंचाई पर लहराएगा। इसकी लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट निर्धारित की गई है। ध्वज का वजन करीब 11 किलोग्राम है।
इस ध्वज को फहराने के लिए नायलॉन की मोटी रस्सी का प्रयोग किया जाएगा। राम मंदिर के शिखर की ऊंचाई 161 फीट है। इस पर 44 फीट लंबा ध्वज दंड लगाया गया है। इस प्रकार शिखर की कुल ऊंचाई 205 फीट हो गई है। इस ध्वज में एक चक्र भी लगाया गया है। इससे यह 360 डिग्री पर घूम सकेगा। राम मंदिर पर फहराई जाने वाली ध्वजा मौसम की मार से प्रभावित नहीं होगी। बताया जा रहा है कि ध्वजा का निर्माण पैराशूट फैब्रिक से किया जा सकता है। पैराशूट फैब्रिक हवा के भारी दबाव और बारिश को झेलने वाली होती है।
