Ram Mandir: राम मंदिर, सी.एम. योगी और एस.टी.एफ. चीफ को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2024 - 08:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या (इंट): अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाली प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य तैयारी चल रही है। इसी बीच एक मेल के जरिए श्रीराम मंदिर, सी.एम. योगी आदित्यनाथ और एस.टी.एफ. चीफ को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मेल के मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।

भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को ई-मेल भेजने वाले ने खुद को आई.एस.आई. से जुड़ा बताया है। वहीं इस मामले को लेकर यू.पी.-112 के इंस्पैक्टर की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है. पुलिस के साथ एटीएस को प्रकरण की जांच में लगाया गया है और ई-मेल करने वाले को ट्रेस किया जा रहा है।

राम मंदिर के जश्न को मातम में बदलने की तैयारी : इस धमकी भरे मेल में लिखा गया है कि देवेन्द्र तिवारी बहुत बड़ा गौ सेवक बनता है यह कई बार बच चुका है। हमारे लोग यूपी पहुंच चुके हैं अब न राम मंदिर और न देवेंद्र तिवारी न योगी रहेगा, इन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा, जो लोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं, हम लोग उसे मातम में बदल देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News