Vastu tips: वास्तु के अनुसार, जानें पितरों की तस्वीर घर के मंदिर में लगानी चाहिए या नहीं?

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 01:05 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu tips: सनातन धर्म में परंपरागत रूप से मंदिर को देवी-देवताओं की पूजा के लिए पवित्र स्थान माना जाता है। वास्तु शास्त्र में घर के मंदिर से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताई गई है। इन्हीं में से एक है घर के मंदिर में क्या रखना और क्या नहीं रखना चाहिए। लोग अपने घर के मंदिर में भगवान की तस्वीरों या प्रतिमा के अलावा पूजन सामग्री आदि रखते हैं, लेकिन कई लोग मंदिर में ही अपने पूर्वजों की तस्वीर भी रख लेते हैं। तो ऐसा में कई बार मन में प्रश्न उठता है कि मंदिर में पितरों की तस्वीर को रखना सही होता है। आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार, मंदिर में पितरों की तस्वीर रखना चाहिए कि नहीं रखनी चाहिए।  

PunjabKesari Vastu tip

घर के मंदिर में पूर्वजों की तस्वीर लगाना सही या गतल?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में पितरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से देवी-देवता नाराज हो सकते हैं और बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

घर के मंदिर में पितरों की तस्वीर रखने से घर में नकारात्मकता बढ़ सकती है। साथ ही पितृ दोष कता सामना करना पड़ सकता है।

PunjabKesari Vastu tip

दरअसल, पितरों का स्थान देवी-देवताओं से नीचे माना गया है। अगर ऐसे में मंदिर में पितरों की तस्वीर लगाते हैं, तो भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है और ग्रह कमजोर पड़ने लगते हैं।

पितरों की नाराजगी से बचने के लिए पितरों की तस्वीर को दक्षिण दिशा में किसी अलग स्थान पर रखें। पितरों के लिए नियमित तर्पण या श्राद्ध का आयोजन करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

PunjabKesari Vastu tip

 


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News