Ram mandir: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 21 जनवरी से, 3 दिनों तक चलेंगे कार्यक्रम

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 11:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या (प.स.): अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवा रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अगले साल 21, 22 और 23 जनवरी की तारीख तय की है। ट्रस्ट के सदस्यों ने पूर्व में कहा था कि वे इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आधिकारिक निमंत्रण भेजेंगे। 

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शुक्रवार को बताया कि राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह अगले साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगा। इसके लिए जनवरी की 21, 22 और 23 जनवरी की तारीखें तय की गई हैं। उन्होंने बताया कि हम इस समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करेंगे जिसमें प्रमुख साधु और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News